Ranchi: बेगुसराय का दो युवक 22 बोतल शराब के साथ रांची स्टेशन पर पकड़ा गया है. आरोपी में बिहार के बेगुसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के बथौली निवासी कन्हैया कुमार और अविनाश कुमार का नाम शामिल है. आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार रांची रेलवे स्टेशन और उसके आसपास प्रतिबंधित वस्तुओं, तस्करी तथा मानव तस्करी के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर दोनों को संदिग्ध अवस्था में भारी पिट्ठू बैग के साथ देखा गया. पूछताछ करने पर दोनो ने स्वीकार किया कि बैग में शराब रखी हुई है. जांच में दोनों बैगों से 22 बोतल सिग्नेचर व्हिस्की बरामद किया गया. जिसका अनुमानित कीमत 25,800 रुपये आंकी गई है. पूछताछ में बताया कि वे ट्रेन संख्या 18622 एक्सप्रेस से हथीदा जा रहे थे और वहां ऊँचे दाम पर शराब बेचने का इरादा था. आरपीएफ ने जब्त शराब और आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिये रांची आबकारी विभाग को सुपुर्द कर दिया.
