Patna: खगड़िया के तेगाछी स्थित घर में छापेमारी में चौथम थाना पुलिस हथियार, गोली समेत अन्य समान के साथ पति-पत्नी और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपी में हितेश सिंह, उसकी पत्नी सुदामा देवी और पुत्र हितेश सिंह और विक्की कुमार का नाम शामिल है. पुलिस मौके पर 2 देशी कट्टा, 3 गोली, 15 देशी शराब और एक बाईक बरामद किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर चौथम थाना क्षेत्र के तेगाछी स्थित हितेश सिंह के घर से देशी कट्टा, गोली, 15 ली देशी शराब एवं बाईक को छापामारी कर बरामद किया गया. इस संबंध में चौथम थाना (कांड संख्या-288/25) में मामला दर्ज किया गया. पकड़े गये आरोपी के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.
