Patna: वैशाली के एनएच-19 स्थित मारूती शोरूम के पास से 34.88 लाख के हेरोईन के साथ दो तस्कर को औधोगिक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर में बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गोवर्धन के रहने वाले मुनचुन कुमार औऱ महनार थाना क्षेत्र के इसाकपुर के रहने वाले किशन कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 165.67 ग्राम हेरोईन, 2 मोबाईल और 664 रूपये नगद पुलिस ने बरामद किया है. बरामद हेरोईन का अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 34,88,200 रुपए बताया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वैशाली पुलिस अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी के लिए लगातार सघन वाहन जॉच एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के दौरान विशेष कार्य बल के नारकोटिक्स सेल के राज्य स्वापक एवं नियंत्रण ब्यूरो पटना से सूचना मिली कि 2 तस्कर हेरोईन जैसा मादक पदार्थ लेकर हाजीपुर के रास्ते बिदुपुर जाने वाले हैं. सूचना पर सदर-1 एसडीपीओ के नेतृत्व में दण्डाधिकारी एवं औधोगिक थाना पुलिस छापेमारी करते हुए तस्कर मुनचुन कुमार एवं किशन कुमार को औधोगिक थाना क्षेत्र के एनएच-19 स्थित मारूती शोरूम के पास से 165.67 ग्राम हेरोईन एवं नगद के साथ गिरफ्तार किया गया. पुछताछ के क्रम में तस्करों ने हेरोईन कहाँ से प्राप्त हुआ और किससे बेचना था, इस बात का खुलासा किया है. साथ ही, इस अवैध तस्करी में शामिल गिरोह के अन्य लोगों का खुलासा किया गया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस संदर्भ में औधोगिक थाना (कांड सं0-06/25) में मामला दर्ज किया गया है.
