Patna: मोतिहारी पुलिस ने BOSS गिरोह पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में मोतिहारी जिले के टाउन थाना क्षेत्र के मिस्कॉट रमना निवासी मो० जावेद और बंजरिया थाना क्षेत्र के अम्बिकानगर निवासी हवलदार पंकज कुमार पांडे का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही नोट गिनने की एक मशीन, एक लैपटॉप, दो डीवीआर मशीन, 14 बैंक चेक बुक, 11 बैंक चेक, 6 पासबुक, 10 एटीएम कार्ड, 3 सीपीयू, 3 मोबाइल, 2 वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र, 2 पॉकेट डेयरी, 1 पैन कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1030350 नगद, एक राइफल, एक पिस्टल, 3 मैगजीन और 21 गोली पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार मोतिहारी साइबर थाना (कांड सं0-92/25) में दर्ज “BOSS” गिरोह में शामिल साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी अनुसंधान एवं मैनुअल इनपुट पर मो0 जावेद और पंकज कुमार पांडे को गिरफ्तार किया गया.
ऑल इन वन साइबर कैफे संचालक अविनेश कुमार और मो० जावेद एवं दयाशंकर तीनों के दुकान पर छापामारी कर नोट काउटिंग की एक मशीन, कैश समेत अन्य समान बरामद किया गया है.
सुरेंद्र प्रसाद के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एसएसबी-47 बटालियन के हवलदार पंकज पाण्डेय के घर छापामारी कर एक राइफल, एक पिस्टल, कारतूस एवं मैगजीन बरामद किया गया. मौके पर से पंकज पांडे को गिरफ्तार किया गया. पंकज ने बताया कि ये दया शंकर से अवैध तरीके से USDT खरीदते थे. पूछताछ के क्रम में और लोगों की भी संलिप्ता पाई गई हैं. जिसके लिए लगातार छापामारी की जा रही हैं.
