Ranchi: बिजनेसमैन के घर का रेकी करने एवं रंगदारी मांगने रांची पहुंचे राहुल दुबे का दो गुर्गा को नामकुम थाना पुलिस ने जोरार पुल के पास दबोच लिया है. गिरफ्तार अपराधी में सोनाहातु थाना क्षेत्र के हैलाहातु निवासी राजेश पाण्डेय उर्फ अमरजीत पाण्डेय और होटली के रहने वाले कनाई दास का नाम शामिल है. आरोपी के पास से दो पिस्टल, चार मैगजीन, 10 गोली, दो मोबाईल और एक बाईक (JH01FM-9889) पुलिस ने बरामद किया है. पकड़े गए दोनो अपराधी ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि ये लोग संगठित अपराधिक गिरोह राहुल दुबे के गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और हथियार एवं गोली संगठित अपराधिक गिरोह के सरगना राहुल दुबे उर्फ जय शंकर दुबे, सुनील कुमार मीणा उर्फ मयंक सिंह और तुषार मिश्रा उर्फ सौम्या मिश्रा ने उपलब्ध कराया है. तथा सुपारी लेकर फायरिंग करने, रंगदारी की मांग करने के लिए रांची एवं रामगढ़ जिला के कुछ बिजनेसमैन के व्यवसायिक प्रतिष्ठान व घर आदि की रेकी किया गया है. वही हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के कनीना थाना क्षेत्र के शल्खी निवासी एक शूटर गगन यादव उर्फ जाटजी को रामगढ़ के एक कोयला कारोबारी के उपर फायरिंग करने के लिए रांची बुलाया गया था. परन्तु सुपारी के लेन-देन की रकम नहीं मिलने के कारण वह वापस हरियाणा चला गया. पूछताछ में इनदोनों ने यह भी बतलाया है कि राहुल दूबे के निर्देश पर रांची कुछ बिजनेसमैन के घर की रेकी करने एवं रंगदारी की मांग करने जा रहे थे. इससे पूर्व ही पुलिस पिस्टल एवं गोली के साथ पकड़ लिया.
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि बीते रात एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि संगठित गिरोह राहुल दुबे के सदस्य किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए बाईक से टाटीसिल्वे के रास्ते रांची जा रहा हैं. सूचना मुख्यालय एक के डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. गठित छापामारी दल जोरार पुल के पास एंटी काईम चेकिंग चलाया. इसी क्रम में बाईक सवार दो संदिग्ध टाटीसिलवे रोड की तरफ से आते हुए दिखाई दिया. जो पुलिस को वाहनों की चेकिंग करता देख बाईक हेडलाईट को बंद कर पीछे की तरफ मोड़कर भागने लगा. भाग रहे अपराधी राजेश पाण्डेय उर्फ अमरजीत पाण्डेय एवं कन्हाई दास को घेराबंदी कर पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में राजेश पाण्डेय के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, पांच गोली, एक मोबाईल फोन एवं बाईक (JH01FM-9889) बरामद किया गया. तथा कन्हाई दास के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, पाँच गोली, एक मोबाईल बरामद हुआ.
