Patna: 78 लाख के माल लोड ट्रक लूट में शामिल दो अपराधी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपी नीरज कुमार एवं रोहित यादव को पंचानपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ की विशेष टीम मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना (कांड सं0 482/25) में दर्ज मामले में दोनो अपराधी वांछित चल रहा था. 23 सितंबर को अज्ञात अपराधियों ने कांटी थाना क्षेत्र में 78 लाख रुपये का माल लोड एक ट्रक को लूट लिया गया था. इस लूट में पकड़े गए दोनो आरोपी शामिल था. नीरज कुमार के विरूद्ध गया एवं मुजफ्फरपुर जिला के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास एवं लूट सहित 3 मामले दर्ज है.
