Patna: गया के सुगारिश में पुराने वीरान घर से दो हथियार के साथ दो अपराधीको गुरुआ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में मो० कुर्वान अंसारी और जहागीर अंसारी का नाम शामिल है. दोनो आरोपी गुरुआ थाना क्षएत्र के सुगारिश का रहने वाला है. आरोपी के पास से दो देशी कट्टा, तीन गोली, दो खोखा और दो मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार गुरुआ थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम सुगारिश में पुराने वीरान घर में दो युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपने पास अवैध हथियार रखे हुए है. सूचना पर गुरूआ थाना पुलिस दलबल के साथ ग्राम सुगारिश में पुराने वीरान घर के पास पहुँची तो दो संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगा. भाग रहे आरोपी मो० कुर्वान अंसारी और जहागीर अंसारी को पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में पुराने वीरान घर से आलमारी में रखे हुए 1 देशी कट्टा एवं दोनों के पास से 1-1 मोबाईल फोन बरामद किया गया. जहागीर अंसारी ने बताया कि एक और हथियार एवं कुछ गोली कुर्बान अंसारी के नये घर पर है. पुलिस कुर्बान अंसारी के नये घर से तलाशी के क्रम में टिन के कोठी के नीचे रखे 1 देशी कट्टा, 3 गोली एवं 2 खोखा बरामद किया गया. इस संबंध में गुरुआ थाना (कांड सं0-27/26) में मामला दर्ज किया गया है.
