Patna: मधुबनी के बथने दुर्गास्थान के पास वाहन चेकिंग के क्रम में हथियार के साथ बाईक सवार दो आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में सचिन कुमार यादव और रोहन कुमार मंडल का नाम शामिल है. दोनो पंडौल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, दो मोबाईल और बाइक पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंडौल थाना पुलिस गस्ती के दौरन ग्राम बथने से दुर्गास्थान जाने वाली पक्की सड़क पर वाहन चेकिंग के क्रम में बाईक सवार तेजी ग्राम नवहथ के तरफ से आ रहा था. जिसे दूर से ही रोकने का इशारा किया गया, परंतु बाईक सवार तेजी से भगाने का प्रयास किया. जिसे घेराबंदी कर बाईक सवार सचिन कुमार यादव और रोहन कुमार मंडल को पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में सचिन कुमार यादव के पास से देशी कट्टा बरामद हुआ. इस संदर्भ में पंडौल थाना (कांड स0-14/26) में मामला दर्ज किया गया है.
