Ranchi: जामताड़ा के रतनोडीह स्थित सीएसपी में लूट की वारदात को अंजाम देने में शामिल दो आरोपी को करमाटांड़ थाना पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुब्दीडीह निवासी अजमुल अंसारी और नारायणपुर थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी बिनोद रवानी का नाम शामिल है. आरोपी के पास से देशी कट्टा, एक गोली, बाइक और 7000 रुपये नगद पुलिस ने बरामद किया है.
गुरुवार को घटना की जानकारी देते हुए जामताड़ा एसपी ने बताया कि 28 जुलाई को ग्राम रतनोडीह स्थित सीएसपी में अज्ञात अपराधियों ने लुट की घटना को अंजाम दिया गया था. बिनोद यादव के लिखित आवेदन के आधार पर करमाटांड़ थाना (कांड संख्या-71/25) में मामला दर्ज किया गया. मामले के अनुसंधान, सीसीटीभी फुटेज एव गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधी को ग्राम कठबरारी के पास के मैदान में होने की सुचना मिली, जो कहीं भागने की तैयारी में हैं. सुचना के आधार पर छापामारी दल का जैसे ही ग्राम कठबरारी के पास के मैदान के पास पहुँचा तो देखा कि मैदान में स्थित पेड़ के पास दो संदिग्ध बात कर रहे थे. जिसमें एक बाइक में बैठा था. दूसरा बगल में खड़ा था. जो पुलिस गाड़ी आते देख इधर-उधर भागने लगा. जिसे घेर कर पकड़ा गया. पकड़े गए आरोपी अजमुल अंसारी व बिनोद रवानी को बाइक के साथ थाना लाया गया. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, गोली एवं 7000 रुपये नगद बरामद किया गया. घटना में शामिल अन्य आरोपी के बारे में पुलिस को जानकारी दी है.
