Ranchi: फिरौती के लिए अपहरण की घटना को अंजाम देने में शामिल दो आरोपी को खूंटी के जुरवाग जंगल से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही अपहृत को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी में कर्रा थाना क्षेत्र के जुरवाग निवासी मंगल तिरु और रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के गाराई निवासी अजय होरो का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 2 मोबाइल, 1 धारदार चाकू और एक बाईक पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर को मंजू गुड़िया ने पुलिस को सूचना दिया कि पति समुवेल सोय 28 नवंबर को root pure ऑफिस खूंटी जाने की बात कहकर घर से निकला था. जो अब तक घर नहीं लौटा है. इस संबंध में पुलिस सनहा दर्ज कर जांच शुरू किया. जांच के क्रम में गांव वालों से पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्य का अवलोकन से ये बात संज्ञान में आया कि कुछ अज्ञात लोग समुवेल सोय मुरूम का अपहरण कर लिया हैं. और छोड़ने के एवज में 7,00,000 रूपया का मांग कर रहा है. रकम नहीं देने पर जान से मार देंगे. इसके आधार पर थाना स्तर पर एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू किया गया. इसी आधार पर अग्रिम जाँच के क्रम में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जुरवाग जंगल से दोनों आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा गया. इस संबंध में मुरहू थाना (कांड संख्या- 68/25) में मामला दर्ज किया गया है.
