Ranchi: कार में करीब एक क्विटल डोडा भुसी बरेली ले जा रहे दो आरोपी को पलामू के सिंगराकला स्थित ढाबा के समीप पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपी में यूपी के बरेली जिले के एजाज नहर गॉटिया पुराना शहर के रहने वाले मो० चांद और जीशान का नाम शामिल है. पुलिस मौके पर से अर्टिगा कार (UP25DY0589), तीन मोबाईल और करीब 1 क्विंटल डोडा मुसी पुलिस ने बरामद किया है.
मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए पलामू एसपी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि पांकी रोड से पड़वा की ओर एक सफेद रंग की अर्टिगा कार (UP25DY0589) से कुछ व्यक्ति अवैध रूप से डोडा भुसी की तस्करी के लिए जा रहे हैं. सूचना पर सदर थाना पुलिस दल बल के साथ वाहन चेकिंग का निर्देश दिया गया. सिंगराकला गांव स्थित घर आंगन ढाबा के समीप एनएच-39 पर वाहन जाँच के दौरान अर्टिगा कार (UP25DY0589) डालटनगंज की ओर से तेज गति में आते दिखाई दिया. चालक पुलिस को देख चकमा देकर भागने का प्रयास किया. हालांकि घेरकर रोक लिया गया. वाहन की तलाशी के क्रम में 4 प्लास्टिक बोरा में 1 क्विंटल 1 किग्रा 870 डोडा भुसी बरामद किया. वाहन सवार दोनो आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे चक गाँव से डोडा भुसी खरीदकर यूपी के बरेली बेचने के लिए ले जा रहे थे.
