Patna: नालंदा के मुसेपुर स्थित खलिहान से भारी मात्रा में गांजा के साथ दो आरोपी को भागनबिगहा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में चेरो थाना क्षेत्र के खरुआरा निवासी मनोज यादव और भागनबिगहा थाना क्षेत्र के मुसेपुर निवासी सन्टु यादव का नाम शामिल है. पुलिस मौके पर से 14 बण्डल में 76.500 किग्रा गांजा बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भागनबिगहा थाना को आसूचना प्राप्त हुई कि मुसेपुर गाँव में सन्दु यादव के खलिहान में गाजा छुपाकर रखा हुआ है. सूचना पर पुलिस मजिस्ट्रेट के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर जब सन्दु यादव के खलिहान की घेराबंदी किया तो एक संदिग्ध उठकर भागने लगा और दूसरा खलिहान में छिपने का प्रयास करने लगा. दोनों को पकड़ा गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वे गांजा का व्यापार करते है और छिपाकर खलिहान में गांजा रखे हुए है. मजिस्ट्रेट के समक्ष जब खलिहान की तलाशी के दौरान 14 बण्डल में रखे 76.500 किग्रा गांजा बरामद किया गया. इस संबंध में रहुई (भागनबिगहा) थाना में मामला दर्ज किया गया.
