Ranchi: बाईक से घर जा रहे युवक को गिराकर मारपीट के बाद लूट की वारदात को अंजाम देने में शामिल दो आरोपी को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में राजु प्रसाद और चंदन साव का नाम शामिल है. दोनो आरोपी ओलीडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी के पास से लूटा हुआ मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मनोज कुमार सिंह अपने बाईक पर सवार होकर बालीगुमा से खाना लेकर बनमाली गार्डन स्थित अपने घर जा रहे थे. जैसे हीं वे गोडगोड़ा सरकारी स्कूल के पास पहुंचे कि बीते रात करीब 10:30 बजे अचानक दो आरोपी स्कूटी से पीछाकर मनोज कु० सिंह के बाईक को अनियंत्रित कर गिरा दिया और मारपीट कर 10,500 रू० नकद एवं एक मोबाईल फोन लूट कर भाग गया. इस संदर्भ में एमजीएम थाना में मामला दर्ज किया गया. घटना में संलिप्त आरोपी का पहचान राजु प्रसाद व चंदन साव के रुप में किया गया. दोनो आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर मोबाईल बरामद किया. चंदन साव ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में राजु प्रसाद से चोरी का मोबाईल फोन सस्ते दामों (3000/-रू०) में खरीदने की बात बताया. वहीं राजु प्रसाद ने अपने अभ्यत एक आपराधी साथी कर्मदेव कर्मकार के साथ मिलकर मनोज कुमार सिंह के साथ मारपीट करते हुए मोबाईल फोन सहित नकद राशि छीनने का अपराध स्वीकार किया. चंदन साव ने वर्ष 2023 में मारपीट व आगजनी के केस में तथा राजु प्रसाद वर्ष 2021 में आर्म्स एक्ट के मामले में ओलीडीह थाना से जेल जाने की बात भी स्वीकार किया.
