Ranchi: कोडरमा स्टेशन के पास घूम रहे नवादा के तीन चोर को तिलैया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में बिहार के नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के छोटू बिगहा निवासी रौशन सिद्धकी, सिरदला मोड़ निवासी रौशन कुमार और सिरदला नीचे बाजार के रहने वाले चन्दन कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के पास से चोरी का चार मोबाईल बरामद किया गया.
पुलिस के अनुसार कोडरमा एसपी को गुप्त सूचना मिली कि कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल चोरों का गिरोह भ्रमणशील है. सूचना पर तिलैया थाना गश्ती दल एवं तिलैया पैंथर को निर्देशित किया गया. तत्काल गश्ती दल एवं तिलैया पैंथर कार्रवाई करते हुए कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास ओवरब्रिज के पास पहुंची. पुलिस को देख आरोपी भागने लगा, जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया. आरोपी के पास से चोरी के चार मोबाइल बरामद किया गया. जो कोडरमा रेलवे प्लेटफार्म से यात्रियों के चुराए गए थे. इस संबंध में तिलैया थाना (कांड संख्या- 277/25) में मामला दर्ज किया गया है.
