Patna: बेगुसराय के कमला गांव में घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधी को मंझौल थाना पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी में निक्कू कुमार, विनोद कुमार और रोहित कुमार का नाम शामिल है. सभी आरोपी मंझौल थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी के पास के 1 पिस्टल, 3 गोली, 3 मोबाईल और 1 बाईक पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंझौल थाना पुलिस को छापामारी एवं गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि कमला गांव में राजो साव के डेरा में अपराधी निक्कू कुमार अपने साथियों के साथ हथियार लेकर आया है और वहाँ बैठ कर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. त्वरित कर्रवाई करने पर पकड़ा जा सकता है. सूचना पर मंझौल थाना के गश्ती टीम राजो साव के डेरा के पास पहुँची तो पकड़े गये तीनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे खदेड़कर पकड़ा गया. इस संबंध में मंझौल थाना (कांड सं0-101/25) में मामला दर्ज किया गया है. निक्कू कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध मंझौल थाना तीन और गढ़पुरा थाना में एक मालमा पूर्व से दर्ज है.
