Ranchi: पाकुड़ में बाईक चोरी की घटना को अंजाम देने में शामिल तीन अपराधी को टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी में टाउन थाना क्षेत्र के आसनदीपा निवासी रमजान अंसारी उर्फ ओखनु, अमडापाड़ा थाना क्षेत्र के जामुगडिया निवासी अब्दुल सुभान अंसारी उर्फ मोटरू और लतीफ अंसारी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक दर्जन बाईक पुलिस ने बरामद किया है.
मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए पाकुड़ एसपी ने बताया कि 7 नवंबर को को अन्नपूर्णा कॉलनी से एक बाईक (JH04T6515) चोरी हुआ था. इस संबंध में अमित कुमार के आवेदन के आधार पर टाउन थाना (कांड सं0-281/25) में मामला दर्ज किया गया. पाकुड़ जिला में हो रहे बाईक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी की टीम तकनीकी साक्ष्य एवं गुप्तचारों से प्राप्त आसूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के निशानदेही पर अमित कुमार के चोरी का बाईक (JH04T6515) समेत अन्य 11 बाईक बरामद किया गया. बरामद बाईक का सत्यापन किया जा रहा है. रमजान अंसारी और लतीफ अंसारी का अपराधिक इतिहास रहा है. दोनो के विरुद्ध पांच मामला दर्ज है.
