Ranchi: बाईक चोर गिरोह के सरगना समेत तीन अपराधी को बालीडीह थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बोकारो से चोरी की बाईक को पुरुलिया में खपाता जाता था. आरोपी के निशानदेही पर पुलिस 9 बाईक बरामद किया है. वही गिरफ्तार आरोपी में माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह अंसारी के रहने वाले सरगना समशेर आलम, सेक्टर-4 थाना क्षेत्र के मंगलम स्टेडियम के पास रहने वाले चंदन कुमार नाइक छोटू और बंगाल के पुरुलिया जिले के अरसा थाना क्षेत्र के करण्डी निवासी अंगद कुमार का नाम शामिल है.
गुरुवार को मामले की जानकारी देते हुए बोकारो एसपी ने बताया कि विगत कुछ महीनों से बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी, रेलवे गुड्स सेड, गोविन्द मार्केट ईत्यादि क्षेत्रो से लगातार बाईक चोरी की घटना घटित हो रही थी. जिसके आलोक में बालीडीह थाना (काण्ड सं0-299/25) में दर्ज मामले समेत अन्य मामले का उद्भेदन के लिए मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया. गठित टीम मानवीय एवं तकनीकी आसूचना के सहयोग से लगातार हो रही चोरी की घटना का खुलासा करते हुए इंटरस्टेट गिरोह का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वही 9 चोरी की बाईक बरामद किया गया है. इस गिरोह का मुख्य सरगना समशेर आलम चोरी की बाईक को बंगाल राज्य के पूरूलिया जिला के विभिन्न क्षेत्रो में अंगद कुमार के सहयोग से खपाता था. ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सके. गिरफ्तार आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. समशेर ने एक अपराधिक गिरोह तैयार किया था. जो बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है. तथा और कुछ बाईक बरामद होने की संभावना है.
