Patna: हावड़ा में ज्वेलरी लूट मामले तीन अपराधी को हावड़ा जीआरपी थाना पुलिस बेगुसराय से गिरफ्तार किया है. बेगुसराय पुलिस के सहयोग से जमीन के अंदर गाड़कर रखे ज्वेलरी समेत अन्य बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी में तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरियापुर बरौनी निवासी मो० महबूब, मो जाफर और भगवानपुर थाना क्षेत्र के मेहदौली निवासी राजेश सिंह का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक बाईक, 9 पीस सोने का मंगलसूत्र, 38 जोड़ा कान का बाली, 4 चेन, 26 पीस अंगूठी, 5 पीस माथे का मंटीका, 8 जोड़ा कान का झुमका और 1 नोजपीन पुलिस ने बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक हावड़ा जीआरपी थाना (कांड सं0-138/25) में 8 अक्टूबर को लूट का मामला दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि लूट की घटना में शामिल आरोपी भगवानपुर थाना क्षेत्र में छुपकर रह रहे है. सूचना पर भगवानपुर थाना पुलिस एवं हावड़ा जीआरपी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में छापामारी कर मेघौली गांव से मो० महबूब और राजेश सिंह को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर सोने का 2 चेन एवं 1 बाईक बरामद किया गया. दोनों के निशानदेही पर एक अन्य सहयोगी को तेघड़ा थाना पुलिस टीम के सहयोग से बरियारपुर गांव में छापामारी कर मो० जाफर को पकड़ा गया. मो० महबूब के घर में तलाशी लेने पर जमीन के अंदर गाड़ कर रखे लूटा हुआ सोने का जेवर बरामद किया गया. तीनों आरोपी को हावड़ा जीआरपी अपने साथ ले गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed