Patna: दरभंगा के डरहार बीबी टोल के नजदीक बाईक सवार तीन अपराधी को बहादुरपुर थाना पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली निवासी सुजीत झा, कमलेश कुमार और डरहार निवासी सूरज कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, 6 गोली और बाईक पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरपुर थाना पुलिस वाहन चेकिंग के क्रम में डरहार बीबी टोल के पास एक बाईक सवार तीनों आरोपी को 1 पिस्टल, 1 मैगजीन एवं 6 गोली के साथ गिरफ्तार किया गया.
