Ranchi: केद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी का झांसा देकर 1.2 करोड़ ठगी में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. रांची के बरियातु थाना पुलिस और लखनऊ मिलिट्री इन्टेलिजेस की संयुक्त कार्यावाई में तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में बरियातु थाना क्षेत्र के रोड नं0-7E, कुसुम बिहार मोराबादी के रहने वाले विनोद कुमार, सदर थाना क्षेत्र के नियर आरटीसी स्कूल शिवाजी नगर लवकुश टॉवर के रहने वाले गौतम कुमार और बंगाल के वर्धमान जिले के चंदन कुमार सिंह का नाम शामिल है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक कुमार ने 37 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में राजकिशोर साह, सुनील साह, गौतम कुमार, चंन्दन कुमार सिंह, वापी वैशवाल तथा विनोद के विरूद्ध नौकरी लगाने धोखाधड़ी कर पैसे ठगने, जाली ज्वाइनिंग लेटर बनवाने के आरोप में बरियातु थाना (कांण्ड सं0-237/25) में मामला दर्ज कराया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी ने एसआईटी का गठन किया. सदर डीएसपी के निर्देश पर बरियातु थाना राँची तथा लखनऊ मिलिट्री इन्टेलिजेस की संयुक्त कार्यावाई में तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी मेलेट्री इंजीनयरिंग सर्विस, इंडियन रेलवे, केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागो में नौकरी का झांसा देकर करीब 1.2 करोड़ रूपये की ठगी की बात स्वीकार किया है.
