Ranchi: पलामू के समरटांड़ स्थित स्कूल के नजदीक ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री करते तीन आरोपी को चैनपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में बादल कुमार, हर्षित राज और मनीष कुमार का नाम शामिल है. तीनों आरोपी चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ का रहने वाला है. आरोपी के पास से 29.24 ग्राम ब्राउन शुगर और 4,400 रुपया नगद पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पलामू एसपी को सूचना मिली कि समरटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. सूचना पर चैनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल समरटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास खाली मैदान के समीप पहुँचा, तो तीनों पुलिस को देखकर भागने लगा, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया. तलाशी में 29.24 ग्राम ब्राउन शुगर तथा 4,400 नगद बरामद किया गया. इस संबंध में मादक पदार्थ रखने एवं उसकी खरीद-बिक्री करने के आरोप में चैनपुर थाना (कांड संख्या-234/2025) में मामला दर्ज किया गया है. मनीष कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध शहर थाना पूर्व से एक मामला दर्ज है.
