Saharsha: सहरसा के चैनपुर स्थित विद्यालय से बच्चे का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बरामद शव की पहचान बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी 13 वर्षीय राजेश पंडित उर्फ़ बिट्टू के रूप में कई गई है. बताया जा रहा है कि चैनपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब छात्र बिट्टू कुमार दो दिन से लापता शव विद्यालय परिसर के ही एक संकरे गलीनुमा हिस्से में पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते ही बनगांव थाना पुलिस दलबल के साथ चैनपुर स्थित शशि कला मध्य विद्यालय पहुंचकर मामले की पड़ताल की. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया. मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया गया. हत्या का वजह स्पष्ट नही हो सका है. पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच में जुट गई है. सहरसा एसपी घटनास्थल पर पहुँचे मामले की जानकारी लिया. घटना के सफल उद्भेदन एवं आरोपी के गिरफ्तारी के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देशित दिया गया. मृतक बच्चे के परिजनों से बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी गई. साथ ही परिजनों को जल्द ही घटना का उद्भेदन करने आश्वाशन दिया गया.
