Patna: बेगुसराय में पुजा कर लौट रही महिला को सुनसान स्थान पर पति अपने सहयोगी के साथ सरसों के खेत में ले जाकर गला दबाकर हत्या की योजना को पुलिस विफल कर दिया है. वही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गस्ती करते हुए गड़आरी बहियार पहुंची थी. इसी दौरान महिला को बचाया गया. गिरफ्तार आरोपी अमित कुमार खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के ताराबहियार गांव का रहने वाला है. मौके पर से दो बाईक, टूटा हुआ लहठी और मिट्टी लगा हुआ गलप्स पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छौड़ाही थाना के थानाध्यक्ष पुलिस पार्टी के साथ संध्या गश्ती पर थे. गड़आरी बहियार में सूनसान स्थान पर दो बाईक को लवारिस हालत में खड़ा देखकर, संदेह होने पर खोजबीन करने लगे तो दो व्यक्ति पुलिस को देख कर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया. तभी एक महिला सरसों के खेत से दौड़कर पुलिस के पास घायल अवस्था में आयी. घायल महिला अपना नाम खुशबू देवी बतायी. साथ ही महिला बतायी कि उसका पति जितेन्द्र कुमार उसे जयमंगलागढ़ मंदिर में पुजा कराने लाया था. वापसी के दौरान सुनसान स्थान पर अपने एक अन्य साथी के साथ उसका पति और वह व्यक्ति उसे सरसों के खेत में ले जा कर जान मारने के लिए हाथ में गलप्स पहनकर गला दबाने लगा. तभी पुलिस आ गयी. जिससे उसका जान बची. घायल महिला का ईलाज कराया गया. महिला खुशबू देवी, के फर्दव्यान पर छौड़ाही थाना (कांड सं0-07/26) में मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वही पति की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
