Saharsha: जिस चौकीदार ने मारपीट के आरोपी में प्राथमिकी दर्ज कराया था. उसे नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी चौकीदार राजेश रौशन उर्फ राजेश पासवान के विरुद्ध सहरसा महिला थाना में दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. मामला बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार रोज के तरह बहियार घास काटने गई थी. उसी दौरान राजेश पासवान अकेला देखकर छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया. परिजन को जब इसकी जानकारी हुई तो उनलोगो को कहने गया तो गाली-गलौज करके भगा दिया. परिजनों की माने तो इससे पूर्व भी दुष्कर्म किया था. लेकिन नाबालिग इसकी जानकारी परिजनों को नही दिया. क्योकि चौकीदार डरा धमकाकर चुप करा दिया. 20 अक्टूबर की देर रात चौकीदार राजेश रौशन घर घूसकर दुष्कर्म का प्रयास किया. हल्ला करने पर लोग जमा हो गये. इस दौरान चौकीदार की जमकर पिटाई हुई. मामले को लेकर बनमा ईटहरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया गया. इसके बाद चौकीदार राजेश रौशन उर्फ राजेश पासवान के ऊपर पिटाई करने वाले व्यक्ति की पत्नी के ने नाबालिक पुत्री के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए एक आवेदन महिला थाना सहरसा में दिया गया. आवेदन की जांच महिला थाना प्रभारी के द्वारा की गई एवं प्रथम दृष्टया आरोपो को सत्य पाते हुए मामला दर्ज किया गया. सहरसा एसपी मामले की गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक सिमरी बख्तियापुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया. गठित टीम मुख्य आरोपी बनमा ईटहरी थाना के चौकीदार राजेश रौशन उर्फ राजेश पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
