Patna: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अरवल जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के कुशल निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता के लिए कई नवीन एवं प्रभावी पहलें की जा रही हैं. इसी क्रम में आज एक अनोखी पहल के तहत अरवल जिले में हर घर तक पहुंचने वाले रसोई गैस सिलेंडरों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित स्टीकर चिपकाए गए. इन स्टीकरों के माध्यम से नागरिकों को यह संदेश दिया जा रहा है कि “11 नवंबर मतदान का पर्व, लोकतंत्र का गर्व”.
इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक घर तक मतदान का संदेश सीधे पहुंचे और कोई भी मतदाता मतदान के महत्त्व से अनजान न रहे. गैस एजेंसियों के माध्यम से प्रतिदिन सैकड़ों घरों में सिलेंडर की आपूर्ति होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इस माध्यम को “डोर-टू-डोर वोटर अवेयरनेस कैम्पेन” के रूप में रूपांतरित किया है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बताया कि “मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है. हमारा लक्ष्य है कि जिले का हर मतदाता मतदान के दिन अपने घर से निकले और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे.
इस पहल में सभी गैस एजेंसियों, स्वीप कोषांग, जीविका समूहों एवं जनसंपर्क विभाग की सक्रिय भूमिका रही. यह प्रयास न केवल मतदान तिथि की याद दिलाने का एक सशक्त माध्यम बना है, बल्कि इससे लोगों में गर्व एवं जागरूकता की भावना भी जागृत हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed