Patna: एसएसपी ने निरीक्षण में भिखारी ठाकुर चौक पर गश्ती में तैनात पुलिसकर्मी की लापरवाही पर वेतन रोक दिया गया है. सारण के टाउन थाना में तैनात एक पुलिस पदाधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मी से 5 दिनों के अंदर लापरवाही के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है. एएसआई सुमन कुमार मोबाइल फोन का उपयोग करते, मणिभद्र कुमार ड्यूटी के समय सोते और होमगार्ड आशुतोष मिश्रा बिना वर्दी सिविल ड्रेस में ड्यूटी करते पकड़े गए है.
मिली जानकारी के अनुसार सारण एसएसपी डॉ० कुमार आशीष द्वारा देर रात्रि विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील गश्ती टीम का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में भिखारी ठाकुर चौक पर गश्ती में तैनात नगर थाना गश्ती टीम की जाँच की गई, जिसमें पाया गया कि ड्यूटी के दौरान एएसआई सुमन कुमार मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे थे, सिपाही मणिभद्र कुमार ड्यूटी के समय सोए हुए पाए गए, तथा होमगार्ड आशुतोष मिश्रा बिना वर्दी (सिविल ड्रेस) में ड्यूटी करते पाए गए. ड्यूटी में इस प्रकार की लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को लेकर एसएसपी ने तीनों का वेतन रोक दिया. तथा 5 दिनों के अंदर उक्त बरती गई लापरवाही के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया.
साथ ही निरीक्षण के दौरान रात्रि संतरी ड्यूटी में उत्कृष्ट सतर्कता, चुस्ती-फुर्ती एवं अपने कार्य के प्रति निष्ठा प्रदर्शित करने वाले अवतारनगर थाना में तैनात बीएमपी जवान मुकेश कुमार एवं डोरीगंज थाना में तैनात राजीव रंजन कुमार को एसएसपी ने 500-500 रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया.
