Patna: पटना और समस्तीपुर में ज्वेलरी दुकान में बंगाल के हावड़ा जेल से लूट की योजना बन रही थी. जिसे एसटीएफ ने विफल कर दिया है. बिहार के कुख्यात अपराधी समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के शाहपुर पगहा निवासी विकाश झा और समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना निवासी रविन्द्र सहनी हावड़ा जेल में बंद है. बिहार एसटीएफ और बंगाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हावड़ा जेल के विभिन्न सेल एवं वार्ड की तलाशी ली गई. इस दौरान विकाश झा और रविन्द्र सहनी के पास से दो मोबाइल एवं दो सीम कार्ड बरामद किया गया. अपराधी विकाश झा के विरुद्ध बंगाल एवं बिहार राज्य में लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट का 13 मामले दर्ज है. जबकि रविन्द्र सहनी के विरुद्ध बंगाल एवं बिहार राज्य में लूट, डकैती, हत्या, अपरहण एवं आर्म्स एक्ट का 33 मामला दर्ज है. दोनो आरोपी जेल से गैंग का संचालन कर रहा था. गिरोह से जुड़े गया और बेगुसराय जेल में बंद गुर्गे के सेल वार्ड की तलाशी ली गई. दोनो ने दलसिंहसराय, समस्तीपुर और पटना में ज्वेलरी दुकान में लूट की साजिश रची थी. मुजफ्फरपुर में मुथुट फाइनेंस से 33 किग्रा सोना लूट, हाजीपुर में मुथुट फाइनेंस से 55 किग्रा सोना लूट, दरभंगा में 8 करोड़ लूट समेत कई वारदात में शामिल रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed