Ranchi: रातू ओटीसी मैदान से अपहृत नाबालिग को आरपीएफ ने राउरकेल स्टेशन से बरामद किया गया है. आऱपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार रांची मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है. इसी क्रम में आरपीएफ टीम बीते सोमवार को ट्रेन संख्या 13351 एक्सप्रेस (मुरी–राउरकेला) में ट्रेन एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर तैनात थे. ड्यूटी के दौरान रांची चाइल्ड लाइन से सूचना मिली कि एक नाबालिग बालक ट्रेन में संकट की स्थिति में देखा गया है. सूचना के आधार पर जांच करने पर उक्त नाबालिग को कोच संख्या S-4 में देखा गया. बालक की पहचान पंडरा ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनगर के रहने वाले ऋषव कुमार, पिता-हेम नारायण पंडित के रूप में हुई. पूछताछ के दौरान बालक ने बताया कि उसे रातू ओटीसी मैदान से दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कथित रूप से अपहरण कर हटिया रेलवे स्टेशन लाया गया था. सूचना मिलते ही ट्रेन एस्कॉर्टिंग पार्टी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालक को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया. इसके बाद आरपीएफ एवं जीआरपी राउरकेला के समन्वय से राउरकेला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सभी कोचों की सघन तलाशी ली गई ताकि संदिग्ध अपहरणकर्ताओं को पकड़ा जा सके, परंतु सभी प्रयासों के बावजूद संदिग्धों का पता नहीं चल सका. बाद में आरपीएफ एवं जीआरपी राउरकेला की उपस्थिति में रेस्क्यू किए गए नाबालिग को राउरकेला चाइल्ड लाइन के समन्वयक को सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया गया, ताकि उसे आवश्यक देखभाल, संरक्षण, परामर्श एवं आगे की कानूनी प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके. हैंडओवर के समय बालक पूर्णतः सुरक्षित एवं स्वस्थ पाया गया.
