Ranchi: सरकार गठन के पहली वर्षगांठ के अवसर आयोजित होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर आईजी ने गुरुवार को समीक्षा किया. मुख्यमंत्री द्वारा सरकार गठन के पहली वर्षगांठ के अवसर मोराबादी मैदान में आयोजित होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के प्रस्तावित आयोजन के सम्बंध में रांची जोन के आईजी विधि-व्यवस्था एवं बल प्रतिनियुक्ति की समीक्षा किया. समीक्षा के क्रम में आईजी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन को लेकर ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान रांची एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी, सभी डीएसपी उपस्थित थे.
