Ranchi: पलामू के लेस्लीगंज थाना पुलिस ने लाखो देवी हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी 30 सितंबर की रात वेंटिलेटर के रास्ते प्रेमिका के घर में घुस गया तथा सहमती से उसके साथ यौन संबंध बनाया. इसके बाद ब्लॉक लिस्ट में नम्बर डालने को लेकर विवाद में हाथा-पाई होने लगा. तब वहाँ रखे रोटी बनाने वाला पिढा से लाखो देवी को मारकर घायल कर दिया. इसके बाद घर में रखे लोढा से कूच-कूच कर लाखो देवी का हत्या कर दिया. आरीप मृतिका का मोबाईल एवं खुन लगे चादर को लेकर वेंटिलेटर से निकल गया. तथा उसे ले जाकर पास के सुखा कुँआ में फेक दिया. खुन लगे पहने हुए गंजी एवं शर्ट को वहीं झाड़ी में छुपा दिया. अगले दिन घर से फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी संदीप कुमार लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के सांगबार का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर मृतिका का मोबाईल, चादर, आरोपी का खुन लगा गंजी, शर्ट समेत अन्य समान पुलिस ने बरामद किया है.
बंगलौर से कमाकर लौटा तो पता चला दूसरे से बात करती थी प्रेमिका
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 अक्टूबर को अवधेश भईयाँ के लिखित आवेदन के आधार पर लाखो देवी के हत्या के आरोप में लेस्लीगंज थाना (कांड सं0-133/2025) में मामला दर्ज किया गया. आरोपी काफी बेरहमी से मृतिका लाखो देवी के सर को लोढा, चकला से कुच कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था. अनुसंधान के क्रम में आरोपी संदीप कुमार को रांची रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया. संदीप कुमार का अपराध स्वीकारोक्ति बयान लिया गया. जिसमे बताया कि पूर्व में भी लाखो देवी से बात-चीत करता था एवं शारिरीक संबंध भी बनाया था. परंतु जब वह बाहर कमाने चला गया तो लाखो देवी उसका नम्बर ब्लॉक लिस्ट में डाल दी. 23 सितंबर को जब बंगलौर से कमाकर आया तो पता चला कि लाखो देवी किसी दुसरे व्यक्ति से हमेशा फोन पर बात-चीत करते रहती है. इसी बात को लेकर 30 सितंबर की रात मौके का फायदा उठा कर वेंटिलेटर से उसके घर में घुस गया तथा सहमती से लाखो देवी के साथ यौन संबंध बनाया. इसके बाद ब्लॉक लिस्ट में नम्बर डालने को लेकर लाखो देवी के साथ बात-चीत तथा हाथा-पाई होने लगा. तब वहाँ रखे रोटी बनाने वाला पिढा से लाखो देवी को मारकर घायल कर दिया. इसके बाद घर में रखे लोढा से कूच-कूच कर लाखो देवी का हत्या कर दिया.
