Ranchi: छः माह गायब बेटी के बारे जानकारी मिलने पर उड़ीसा से बोकारो पहुंचे पिता के साथ जाने से इंकार कर दी. घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी आलोक रंजन ने बताया कि शुक्रवार को उड़ीसा के खुरदा जिले के मंचेश्वर थाना क्षेत्र के सत्य बिहार के रहने वाले ज्योति रंजन राउतराय बोकारो सेक्टर-12 थाना पहुँचकर बताया कि इनकी बेटी दीक्षा राउतराय विगत छः माह से बिना बताए घर से गायब थी.
बेटी के गुमशुदगी के संबंध में मचेश्वर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया था. बाद में इन्हें पता चला कि इनकी लड़की दीक्षा राउतराय बोकारो के लोहानचल कॉलोनी में जमील अख्तर नामक युवक के साथ रह रही है. सूचना पर ये लोग बोकारो आये और स्थानीय लोगों के सहयोग से सेक्टर-12 थाना को सूचना दिये है. सूचना पर सेक्टर-12 थाना की पुलिस इनकी बेटी दिक्षा राउतराय एवं जमील अख्तर को आवश्यक पूछ-ताछ के लिए थाना लाया गया. पूछ-ताछ में दिक्षा राउतराय ने बताया कि वह बालिग है और स्वेच्छा से जमील अख्तर के साथ रह रही है. इन्होंने यह भी बताया कि मैं अपनी इच्छा से जमील अख्तर के साथ विगत छः माह से रह रही हूँ तथा पूर्व में भी इनके पिता के द्वारा मंचेश्वर थाना उड़िसा में शिकायत दर्ज कराये थे जिसमें ये स्वंय उपस्थित होकर बतायी कि वह अपनी इच्छा से जमील अख्तर के साथ रह रही है.
माता-पिता समेत अन्य के विरुद्ध दर्ज है शिकायत
दिक्षा राउतराय ने पुलिस को बताया कि कि ये बोकारो मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के कोर्ट में BNSS की धारा-33 के तहत् अपने पिता, माता, चाचा, बुआ, पति एवं ससुर के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी है कि इनकी शादी इनकी इच्छा के विरूद्ध वर्ष 2022 में करवाई गयी. जिससे वह खुश नहीं है तथा वर्तमान में अपने पति के विरूद्ध सबंध विच्छेद (तलाक) की प्रकिया प्रक्रियाधीन है. साथ ही साथ जमील अख्तर का भी अपनी पत्नी के साथ तलाक की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है. वर्तमान में दिक्षा राउतराय जमील अख्तर के साथ ही रहना चाहती है अपने परिवारवालों के साथ जाने से इनकार कर दी है. इस संबंध में सेक्टर-12 थाना द्वारा सनहा दर्ज कर आवश्यक कारवाई करते हुए दिक्षा राउतराय का बयान बोकारो कार्यपालक दण्डाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराया गया है.
