Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मुजफ्फरपुर के भगवानपुर चौक के पास आयोजित कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर जिले में प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित 574.16 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अंतर्गत 167.68 करोड़ रुपये की लागत से रामदयालु नगर-मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के बीच माड़ीपुर पावर हाऊस चौक पथ पर रेलवे समपार संख्या 4ए रेलवे कि०मी० 50/36-38 पर आरओबी सह पहुंच पथ का निर्माण कार्य तथा 120.93 करोड़ रुपये की लागत से सिपहापुर से चकमुहब्बत तथा जेल चौक, मुजफ्फरपुर-पूसा रोड से चंदवारा पुल पहुंच पथ तक सड़क का निर्माण कार्य (जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज पुल परियोजना फेज-2) शामिल है. साथ ही 44.76 करोड़ रुपये की लागत से चांदनी चौक से रामदयालु नगर तक पथांश के चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य तथा 89.77 करोड़ की लागत से चांदनी चौक से बखरी पथ के 7 कि०मी० में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का आज शिलान्यास किया गया है. इसके अलावा 52.56 करोड़ की लागत से शिवहर-मीनापुर-कांटी पथ के 20.43 कि०मी० से 29.80 किमी में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य तथा 74.18 करोड़ रुपये लागत की शिवहर-मीनापुर-कांटी पथ के कांटी (एनएच 28) से रघई घाट पथ के किमी शून्य से 9.7 किमी में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य तथा 24.28 करोड़ की लागत से गायघाट प्रखंड अंतर्गत भट्टगामा मधुरपट्टी घाट पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल (लंबाई 174.24 मी0) का निर्माण कार्य शामिल है.
पेंशनधारियों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद
मुख्यमंत्री ने पताही स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, पताही में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से संवाद किया. लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री को पेंशन की राशि हर महीने 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किए जाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हमलोग के खाते में 1100 रुपये की राशि आ गई है. इस राशि में बढ़ोतरी से हमारे परिवार को सुविधा हो रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल प्रदान किया. साथ ही अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभुकों को एक-एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया.
मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत हर घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली प्रतिमाह निःशुल्क किए जाने पर वहां उपस्थित घरेलू उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे हम सभी को काफी फायदा होगा, इसके लिए आपका दिल से शुक्रिया अदा करते हैं. हमारा परिवार इससे बहुत खुश है. इससे हमलोगों के पारिवारिक खर्च में बचत होगी और बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में सुविधा होगी.
वहां उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने मासिक भत्ते में डेढ़ गुणा वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया एवं अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया.
