Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मीठापुर-महुली-पुनपुन पथ फेज-2 के तहत सिपारा गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य तथा सिपारा से मीठापुर एलिवेटेड 2.1 किलोमीटर निर्माणाधीन पथ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने मीठापुर फ्लाईओवर, सिपारा गुमटी एवं बाईपास के निकट निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर को जोड़ने के लिए पहुंच पथ एवं सर्विस पथ के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन कार्य की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव डॉ० संदीप कुमार आर० पुदकलकट्टी, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम० सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

फेज-2 का चल रहा है काम

मीठापुर-महुली-पुनपुन पथ की कुल लंबाई 11.90 किलोमीटर है, जिसमें 5.20 किलोमीटर एलिवेटेड (4-लेन) पथ तथा 6.70 किलोमीटर एटग्रेड (4-लेन) पथ शामिल है. इसमें भूपतिपुर से महुली एलिवेटेड पथ का निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए चालू कर दिया गया है. साथ ही महुली से पुनपुन एटग्रेड पथ का भी निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जिसका उद्घाटन 16 जून को मुख्यमंत्री ने किया था. वर्तमान में फेज-2 के तहत सिपारा गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य तथा सिपारा से मीठापुर एलिवेटेड 2.1 किलोमीटर पथ का निर्माण कार्य जारी है जिसे अगस्त-2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है. इस 4-लेन पथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी तथा पटना शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी. यह 4 लेन सड़क पुनपुन में पटना-गयाजी नेशनल हाईवे पथ से जुड़ने के कारण पटना से गयाजी आवागमन में लोगों को काफी सुविधा होगी.

ट्रैफिक जाम की समस्या में आएगी कमी

मीठापुर-चिरैयाटांड़-करबिगहिया फ्लाईओवर पथ, पटना शहर स्थित मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर (भाया करबिगहिया) को जोड़ने के लिए पहुँच पथ एवं सर्विस पथ (दोनों तरफ) का निर्माण कार्य जारी है. इस पथ की चौड़ाई 15.50 मीटर तथा लम्बाई 1.73 किलोमीटर है, जिसे जून 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है. इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूर्ण होने से करबिगहिया स्टेशन के समीप ट्रैफिक जाम की समस्या समाप्त होगी. यह फ्लाईओवर आर-ब्लॉक गोलम्बर, जीपीओ गोलम्बर, मीठापुर गोलम्बर करबिगहिया स्टेशन होते हुए कंकड़बाग इलाके से जुड़ेगा. साथ ही यह फ्लाईओवर मीठापुर गोलम्बर से निर्माणाधीन नए महुली-मीठापुर फ्लाईओवर तथा मीठापुर गोलम्बर से एनएच-31 न्यू बाईपास से भी जुड़ेगा. इस फ्लाईओवर के बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी तथा पटना शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आयेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed