Ranchi: जमशेदपुर के धतकीडीही सेंटर मैदान से सुमों चोरी करने वाले आरोपी समेत सीएस एरिया स्थित फ्लैट में चोरी करने वाला आरोपी को बिष्टुपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुमो चोरी में शामिल मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर के रहने वाले फैजल अख्तर और नदीम भाई के घर किरायेदार फरहान अंसारी उर्फ इमरान को गिरफ्तार किया गया है. जबकि नाम शामिल है. फ्लैट में चोरी के आरोप में बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बेलडीह बस्ती के रहने वाले आरोपी सुनील पूर्ति उर्फ मुर्गी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के निशानदेही पर दो लैपटॉप, एक मोबाईल, हेडफोन, पर्स, स्मार्ट वॉच और पर्स में रखे अन्य जरूरी कागजात पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 नवम्बर को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह सेंटर मैदान के पास खड़ी टाटा सुमो (JH-05AD-6051) को अज्ञात अपराधियों ने चोरी कर लिया. इस संबंध में सौकत हुसैन के लिखित आवेदन पर बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीआर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. गठित टीम अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल के आसपास एवं शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी संसाधनों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई. मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर यह जानकारी मिली कि चोरी का टाटा सुमो को अपराधियों द्वारा कपाली से कांदरवेडा की ओर ले जाते देखा गया. टीम की सक्रियता एवं त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप चोरी हुई टाटा सुमो (JH-05AD-6051) को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी जारी है.
वही बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सीएस एरिया रोड नंबर-03 स्थित फ्लैट में अज्ञात चोर घुसकर दो लैपटॉप, एक मोबाईल, हेडफोन, दो पर्स, तीन हजार रुपये नगद एव पर्स में रखे अन्य जरूरी कागजात इत्यादी समानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इस संदर्भ में प्रतीक आनंद नंदा के लिखित आवेदन के अधार पर बिष्टुपुर थाना (कांड सं0-160/2025) में मामला दर्ज किया गया. सीसीआर डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी अनुसंधान के दौरान घटना में संलिप्त अज्ञात चोर का पहचान किया. संभावित ठिकानो पर सघन छापामारी के दौरान एक चोर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चोर के निशानदेही पर उसके घर से घटना में चोरी हुई समानों को बरामद किया गया.
