Patna: यूटयूब एवं अन्य सोशल मीडिया पर पर्चा लीक करने वाला आरोपी को सीतामढ़ी साईबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के भैरोकोटी वार्ड 42 के रहने वाले गिरफ्तार आरोपी सरफराज साहिल के पास से 1 लैपटॉप और 1 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी सीतामढ़ी साइबर थाना (कांड सं0-09/25) में दर्ज मामले प्राथमिकी आरोपी सरफराज साहिल को गिरफ्तारी किया गया. यह मामला सरकारी विद्यालय में चल रही वार्षिक परीक्षा 2025 (वर्ग 5 से 8 तक) के आयोजन से पूर्व ही कक्षा 6 एवं 7 के प्रश्न पत्र यूट्यूब चैनल Point of Study STM के माध्यम से अपलोड कर वायरल किये जाने के संबंध में दर्ज किया गया था. आरोपी इसके अलावा ईओयू (कांड सं0-04/25) में दर्ज मामले में भी वाछिंत है,.
