Ranchi: घर के बगल में क्रिकेट खेलने के क्रम बच्चे को बेरहमी से पीटने वाले आरोपी को हजारीबाग के बरही थाना पुलिस ने सड़क पर घुमाया. आरोपी अलोक गुप्ता बरही थाना क्षेत्र के हरीनगर गया रोड का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को सोशल मीडिया में एक व्यक्ति द्वारा एक नाबालिग बच्चे को बेरहमी से पीटता हुआ वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो का सत्यापन करने पर यह घटना बरही थाना के हरिनगर मोहल्ला का पता चला, इस संबंध में नाबालिग बच्चे की माँ ने बताया कि 17 दिसंबर को अपने 11 वर्षीय पुत्र को घर के बगल में क्रिकेट खेलने के क्रम में अलोक गुप्ता अचानक बेरहमी से मारपीट करने लगा. मार पीट के दौरान बच्चे की चिल्लाहट सुन कर माँ अपने पुत्र की जान बचायी गयी. इस संबंध बरही थाना (कांड सं-468/25) में मामला दर्ज किया गया है. वही आऱोपी को विशेष दूत के माध्यम से धारा-35 (3) BNSS के तहत पूछ-ताछ तथा अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दिया गया. परंतु उनके तथा उनके परिवार के सदस्यो ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद एक विशेष टीम बनाकर पुलिस कार्रवाई करते हुए अलोक गुप्ता हजारीबाग रोड एनएच-33 के पास युवराज होटल के नजदीक से गिरफ्तार किया गया.
