Ranchi: गिरीडीह के हिरोडीह स्थित बंद घर से 12 लाख के ज्वेलरी चोरी की वारदात में शामिल आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के निशानदेही पर धनवार और सिल्ली स्थित ज्वेलरी दुकान से सोना समेत अन्य समान बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी प्रेम कुमार गुप्ता हिरोडीह थाना क्षेत्र के किसगो का रहने वाला है. आरोपी क निशानदेही पर सोना का चेन, अंगुठी, एक जोड़ा कान का झुमका, लोकेट, नाक का नथिया, चाँदी का पायल, 10,000 रूपया नगद, मोबाईल, बैगपैक, सोने का कंगन एक पीस (धनवार स्थित शुगंगा ज्वेलर्स धनवार के मालिक जितेन्द्र कुमार के दुकान से सोने का कंगन और सिल्ली थाना क्षेत्र स्थित अशोक सन्स एंड ज्वेलर्स के मालिक अशोक प्रसाद स्वर्णकार के दुकान से सोना का गलाया हुआ थाका पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिपाल के लिखित आवेदन के आधार पर हिरोडीह थाना (कांड सं0 130/25) 27 सितंबर को अज्ञात अपराधी के विरूद्ध 8 सितंबर से 27 सितंबर के बीच बंद कमरे का ताला को खोलकर कमरे के अंदर में रखा अलमीरा से सोना चाँदी का जेवरात करीब 12,00,000 रूपये का चोरी करने के आरोप में दर्ज कराया गया. मामले के उद्भेदन के लिये जमुआ अंचल निरीक्षक के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में कार्रवाई करते हुए प्रेम कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के निशानदेही पर ज्वेलरी, नगदी समेत अन्य समान बरामद किया गया. आरोपी प्रेम कुमार गुप्ता के निशानदेही पर शुगंगा ज्वेलर्स धनवार के मालिक जितेन्द्र कुमार के दुकान से एक सोने का कंगन, एवं अशोक सन्स एंड ज्वेलर्स के मालिक अशोक प्रसाद स्वर्णकार के दुकान से एक सोना का गलाया हुआ थाका बरामद किया गया.
