Patna: अररिया के भरगामा में भैंस चोरी का विरोध करने पर पीट-पीटकर हत्या की घटना को अंजाम देने में शामिल आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी में फारबिसगंज थाना क्षेत्र के अर्राहा निवासी बबलू यादव उर्फ बरहन, मुकेश यादव, आरएस थाना क्षेत्र के राजोखर के रहने वाले छोटू उर्फ दिलशाद और सुपौल जिले के राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चढ़ने गांव के रहने वाले मिथिलेश कुमार उर्फ मिट्टू का नाम शामिल है. आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त 4 मोबाइल समेत 8 मोबाईल और पीकअप (BR1GA8192) पुलिस ने बरामद किया है.

मामले की जानकारी देते हुए अररिया एसपी ने बताया कि 11 दिसंबर को प्रातः करीब 4 बजे उपेंद्र हेंब्रम अपने दो दुधारू पशुओं को चराने के लिए अपने घर के पश्चिम स्थित बांध के पास के खेत में ले गए थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने दोनों दुधारू पशुओं को जबरन छीनकर ले जाने का प्रयास किया. जिसका उपेंद्र हेंब्रम ने विरोध किया. तो अपराधियों ने डंडे से सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर घटनास्थल पर ही गिर पड़े. इसके पश्चात अपराधी दोनों दुधारू पशुओं को लेकर फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल उपेंद्र हेंब्रम का इलाज के दौरान मौत हो गया. इस संबंध में मृतक के परिजन सूरजमुखी देवी के प्रतिवेदन के आधार पर भरगामा थाना (कांड संख्या 384/25) में मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल गुप्त सूचना, तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज अवलोकन से मवेशी खरीद-बिक्री करने वाले एक संदिग्ध मिथिलेश कुमार उर्फ मिट्टू उमर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य सहयोगियों का नाम बताया. घटना में शामिल बबलू यादव उर्फ बोरहन एवं मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि भैंस चोरी के उपरांत एक टाटा 407 वाहन के माध्यम से बिक्री के लिए राजोखर स्थित चंद्रदेई मवेशी हटिया ले जाया गया था. तकनीकी अनुसंधान के पश्चात उक्त टाटा 407 वाहन के ड्राइवर छोटू उर्फ दिलशाद को भी गिरफ्तार किया गया. भैंस चोरी के बाद हटिया ले जाने में उपयोग किए गए टाटा BRIGA8192 को भी बरामद कर लिया गया. चंद्रदेई मवेशी हटिया में चोरी के मवेशियों की खरीद-फरोख्त करने वालों की भी गहन जाँच की जा रही है. अन्य आरोपी की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. जिले में अन्य जगहों पर हुई भैंस की चोरी मैं इन लोगों की संलिप्त को भी खंगाला जा रहा हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed