Ranchi:  KG से वर्ग 12वीं तक की कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य दो दिन स्थगित रहेगी. रांची जिला प्रशासन ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत मौसम विज्ञान केन्द्र झारखण्ड राँची के विशेष बुलेटिन के द्वारा झारखण्ड में अगले आदेश तक के लिए भारी ठंड एवं शीतलहरी से संबंधित चेतावनी उपलब्ध करायी गयी है. विदित हो कि येलो जोन की श्रेणी में राँची जिला को चिन्हित करते हुए भारी ठंड एवं शीतलहरी की संभावना व्यक्त की गयी है. इस संबंध में बीएनएसएस की धारा-163 के तहत् राँची जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी विद्यालयों में वर्ग KG से वर्ग 12वीं तक की कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य 5 से 6 जनवरी तक स्थगित किया जाता है. विद्यालय प्रबंधन को निदेश दिया जाता है कि वे उल्लेखित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.

यदि उक्त अवधि में किसी विद्यालय में परीक्षा आयोजित है तो अपने विवेकानुसार विद्यालय में परीक्षा का संचालन करेंगे. एवं 10 वीं एवं 12 वीं की कक्षाओं का संचालन विद्यालय अपने विवेकानुसार करेंगे. जानकारी हो की सरकारी विद्यालय शीतकालीन छुट्टियां के लिए 5 जनवरी तक पहले से ही बंद हैं. 6 जनवरी को सरकारी विद्यालय शिक्षकों के लिए खुले रहेंगे, जिसमें शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति eVV पर दर्ज करेंगे एवं विद्यालय के गैर शैक्षणिक कार्यों को निष्पादित करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed