Ranchi: रिम्स निदेशक प्रो. डॉ. राज कुमार ने ओपीडी के समय न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार की अनुपस्थिति पर कड़ा रुख अपनाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.
ज्ञात हो कि डॉ राजकुमार न्यूरोसर्जरी ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श के लिए जा रहे थे. तब उन्हें न्यूरोलॉजी ओपीडी के बाहर बड़ी संख्या में मरीज इंतजार करते दिखे. जांच करने पर पाया गया कि डॉ. सुरेन्द्र समय पर ओपीडी में उपस्थित नहीं हुए थे. बाद में डॉ. सुरेन्द्र लगभग 12:30 बजे पहुंचे और निदेशक से बातचीत के दौरान असंवेदनशील एवं अनुचित व्यवहार प्रदर्शित करते हुए कहा कि “हम लोग मेहनत करते हैं और आप केवल परेशान कर रहे हैं, मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा.
निदेशक ने इस घटना को अत्यंत गंभीर माना है उन्होंने इस अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए डॉ. सुरेन्द्र को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं ड्यूटी समय में अनुपस्थित रहने पर कड़ी चेतावनी देने के निर्देश दिए हैं.
विदित हो कि पूर्व में भी डॉ. सुरेन्द्र के ओपीडी समय में अनुपस्थित रहने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं. निदेशक ने कहा, “यह मामला मरीजहित से जुड़ा है, इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. अतः प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि यदि संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है, तो विधिवत कार्यवाही की जाएगी.
मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निदेशक ने स्वयं न्यूरोलॉजी ओपीडी के मरीजों को परामर्श सेवा प्रदान किया. निदेशक ने इस से पूर्व भी डॉ सुरेंद्र की अनुपस्थिति में न्यूरोलॉजी ओपीडी में मरीजों को परामर्श दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed