Patna: 50 हजार ईनामी अपराधी को एसटीएफ और गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी जमीन कारोबारी हत्याकांड में फरार चल रहा था. गिरफ्तार आरोपी दिलखुश कुमार शर्मा उर्फ अमृत राज महकार थाना क्षेत्र के छोटिया का रहने वाला है. 30 मई 2024 को जमीन कारोबारी की हत्या तेज धारदार हथियार से कर दी गई थी. बापुनगर मोड़ के पास शव बरामद किया गया था. जिस संबंध में बोधगया थाना (कांड संख्या-266/24) में मामला दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में दिलखुश कुमार शर्मा उर्फ अमृत राज की संलिप्तता का पता चला था. पुलिस के गिरफ्तारी के वजह से फरार चल रहा था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विशेष टीम को आसूचना मिली कि जिला के कुख्यात अपराधियों में शुमार 50,000 रू० का ईनामी अपराधी दिलखुश कुमार शर्मा उर्फ अमृत राज अभी रामपुर थाना क्षेत्र में आया हुआ है. सूचना पर विशेष टीम रामपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण नगर में छापेमारी करने पहुंची तो आरोपी पुलिस को देख भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. दिलखुश कुमार शर्मा उर्फ अमृत राज का अपराधिक इतिहास रहा है. महाकार थाना में पूर्व से दो मामला दर्ज है.
