Patna: दो मामले में वांछित 50 हजार का इनामी अपराधी को एसटीएफ और बेलदौर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया है. बेलदौर थाना के दो मामले में वांछित गिरफ्तार इनामी अपराधी मुन्ना यादव बेलदौर थाना क्षेत्र के केजारी का रहने वाला है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया एसपी के दिशा-निर्देशानुसा वांछित एवं फरार अपराधियों के विरूद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी है. इसी क्रम में बेलदौर थाना, डीआईयू टीम खगड़िया एवं एसटीएफ पटना के संयुक्त कार्रवाई में बेलदौर थाना (कांड संख्या-143/24) में दर्ज मामले में वांछित खगड़िया जिला का 50,000 रुपये का ईनामी अपराधी मुन्ना यादव बेलदौर थाना क्षेत्र के ग्राम माली चौक से गिरफ्तार किया गया. मुन्ना यादव के विरूद्ध बेलदौर थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट, रंगदारी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं.
