Patna: थानेदारों की लापरावाही पर एसएसपी ने सख्त एक्शन लिया है. लक्ष्य के अनुरुप काम नही करने वाले जिले के एक दर्जन थानाध्यक्ष से दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है. साथ अपराधियों के गिरफ्तारी का टास्क भी थानेदारो को दिया गया है. सारण एसएसपी ने समकालीन अभियान की समीक्षा के दोरान लक्ष्य अनुरूप कार्य नहीं करने पर एक दर्जन थानाध्यक्षों के विरुद्ध एक्शन लिया है.
मिली जानकारी के अऩुसार 20-21 दिसंबर को सारण जिले में अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित आरोपी के विरुद्ध जिलास्तरीय समकालीन अभियान चलाया गया. अभियान की समीक्षा में यह पाया गया कि कुछ थानों द्वारा निर्धारित गिरफ्तारी एवं वारंट, कुर्की निष्पादन लक्ष्य की प्राप्ति में अपेक्षित रुचि एवं तत्परता नहीं दिखाई गई. लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए भगवानबाजार, रिविलगंज, बनियापुर, नगरा, रसूलपुर, मांझी, भेल्दी, तरैया, इसुआपुर, दिघवारा, डेरनी एवं अकिलपुर थानाध्यक्षों से 2 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही माह के शेष दिनों में प्रतिदिन विशेष मामले में कम से कम 2 आरोपी की गिरफ्तारी तथा शत-प्रतिशत सम्मन, वारंट एवं कुर्की के निष्पादन का निर्देश दिया गया है.
