Patna: कोर्ट कैंपस परिसर से पेशी के दौरान चार कैदी फरारी मामले में 9 पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. वही दो पुलिस अधिकारी के विरुद्ध जांच चल रही है. समस्तीपुर एसपी ने लापरवाही के आरोप में ये कार्रवाई की है. लापरवाही के आरोप में 1 हवलदार 8 सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. वही 2 पुलिस पदाधिकारी के विरूद्ध जाँच की कार्रवाई चल रही है, इनके विरूद्ध भी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.
बता दे कि समस्तीपुर कोर्ट कैंपस परिसर से बुधवार को पेशी के दौरान सिपाही से हाथ छुड़ाकर पांच कैदी फरार हो गए. इनमें से नागेंद्र कुमार नामक एक कैदी पकड़ा गया, वहीं चार अन्य की तलाश जारी है. फरार कैदी में टाउन थाना क्षेत्र में बीते साल बहुचर्चित अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का आरोपी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर भी शामिल हैं. वहीं अन्य फरार कैदियों में सरायरंजन थाने मे आधे दर्जन लूटकांड समेत अन्य मामलों में आरोपी शामिल हैं. इनमे अरविंद सहनी, मनीष कुमार और मंजीत कुमार का नाम शामिल है. फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.
