Ranchi: पाकुड़ के टाउन थाना के गश्ती दल में शामिल एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी को एसपी प्रभात कुमार ने निलंबित कर दिया है. इनपर अवैध वसूली और काम में लापरवाही बरतने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक 27-28 जनवरी की रात अवैध कोयला परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे छापामारी अभियान के दौरान सूचना प्राप्त होने के पश्चात भी टाउन थाना गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों ने छापामारी दल को सहयोग नही किया. छापेमारी दल कोयला ले जा रहे लोगो को पकड़कर गश्ती दल को सूचना दिया. लेकिन गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मी ने लापरवाही बरती. गश्ती के दौरान अवैध रूप से पैसे की उगाही करने तथा गश्ती ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने निलंबित कर दिया है. इनमे एएसआई संजीव टुडू, आरक्षी मनोज कुमार, लखेंदर यादव एवं आलोक रंजन यादव को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गई है.
