Patna: खगड़िया में पसराहा स्थित एनएच-31 पर मंदिर के नजदीक कार से तीन लाख के स्मैक के साथ तीन आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में गोगरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ निवासी सौरभ कुमार, परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर निवासी रूपक कुमार और परमानंद यादव का नाम शामिल है. मौके पर से 01. 200 ग्राम स्मैक, टाटा हैरियर (BR-01EK1625) और दो मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. बरामद स्मैक का अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये बताया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पसराहा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ स्मैक (हीरोइन) तस्कर भागलपुर के तरफ से एनएच-31 होते हुए टाटा हैरियर (BR-01EK1625) से स्मैक लेकर आ रहे है. सूचना के आधार पसराहा थाना चौक पर वाहन जांच शुरु किया गया. इसी कम में बजरंगबली मंदिर एनएच-31 पसराहा के पास टाटा हैरियर (BR-01EK1625) से 200 ग्राम स्मैक (हीरोइन) बरामद करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में पसराहा थाना (कांड सं0-258/25) में मामला दर्ज किया गया है.
