Ranchi: वारदात के फिराक में निकले गैगस्टर सुजीत सिन्हा का सात गुर्गा हथियार, गोली के साथ पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपी में शामिल चार अपराधी 4 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे डोरण्डा थाना क्षेत्र के सत्यभामा अपार्टमेन्ट के बाहर दहशत फैलाने की नियत से हवाई फायरिंग किया था. इसका विडियो सोशल मिडिया में वायरल किया गया था. इस संदर्भ में डोरण्डा थाना में (कांड सं0-302/25) मामला दर्ज किया गया था. गिरफ्तार अपराधी में लालपुर थाना क्षेत्र के करमटोली अहीरटोली के रहने वाले जितेश कुमार उर्फ पीटर, करमटोली अखड़ा के नजदीक रहने वाला अभिषेक कुमार राम उर्फ गोलू, चुटिया थाना क्षेत्र के केतारी बगान बनेश्वर नगर के रहने वाले संतोष मिश्रा उर्फ तीरू, मकचंद टोली के रहने वाले मंयक कुमार उर्फ रिषु महतो, राजू महतो, कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर बोरेया निवासी प्रिन्स मिश्रा और रातु थाना क्षेत्र के चटकपुर बसई टोली के रहने वाले सुमित वर्मा उर्फ गोलू का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 2 देशी पिस्टल, 9 एमएम का 6 गोली, 7.65 एमएम का 17 गोली, 4 बाईक, 1 कार और 8 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.

मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि बीते देर रात डोरंडा थाना प्रभारी ने सूचना दिया कि सत्यभामा अपार्टमेन्ट के बाहर फायरिंग करने वाले संदिग्ध अपराधी अनगडा की ओर से बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के नेवरी गोलचक्कर की ओर से किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे है. सूचना पर छापामारी दल का गठन किया गया. और रिंग रोड स्थित स्वर्ण रेखा नदी पूल के पास वाहन चेकिंग के क्रम में दो स्पोर्टस बाईक सवार चार संदिग्ध को घेराबन्दी कर पकडा गया. चारो के पास से दो लोडेड पिस्टल एवं गोली बरामद किया गया. पुछताछ करने पर बताया कि सुजीत सिन्हा गिरोह और कोयलांचल शांति सेना (K.S.S) का सक्रिय सदस्य बताया. साथ ही बताया कि गिरोह के लिए काम करना तथा शहर के कारोबारियों एवं व्यापारियों से रंगदारी की माँग करता है. रंगदारी नहीं मिलने पर भय बनाने एवं जान से मारने की नीयत से उनके घर या प्रतिष्ठान या आसपास गोली चलाकर दहशत पैदा किया जाता है. चारों के निशानदेही पर अन्य तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया. तीनों के पास से 9 एमएम का 6 गोली के साथ घटना में प्रयुक्त दो अपाची बाईक, एक स्वीफ्ट डीजायर कार एवं 9 मोबाईल बरामद किया गया. पकड़े गये अपराधियों बताये अनुसार गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही हैं. इस संबंध में बीआईटी मेसरा (सदर) थाना में मामला दर्ज किया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed