Ranchi: झारखंड में दुर्गापुजा को लेकर राज्यभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. जहां पूर्व में सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं. उन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश पुलिस मुख्यालय ने दिया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में करीब 4000 जवानों की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है. वही हजारीबाग, गिरीडीह, जमशेदपुर, धनबाद व रांची में विशेष चौकसी रहेगी. इस पांचो चारो जिलों में रैप को भी तैनात किया गया है. विशेष सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के लिए बलों की प्रतिनियुक्ति 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक के लिए की गई है. डीजीपी के आदेश ओर आईजी अभियान ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. पुलिस कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों के साथ प्रतिनियुक्त किया जाएगा.
सोशल मिडिया पर अफवाह फैलाने वाले उपद्रवियों की विशेष निगरानी
सभी एसपी को सांप्रदायिक दंगों से संबंधित दर्ज कांडों, लंबित वारंट, कुर्की का निष्पादन करने, मादक पदार्थ के विरूद्ध छापामारी करने को कहा गया है. सघन गश्ती एवं चेकिंग करने का निर्देश दिया. डीजीपी ने पूजा स्थलों तक जाने वाले पहुँच पथों पर समुचित ट्रैफिक व्यवस्था तथा भीड़-भाड़ वाले पंडालों के निकट रौशनीयुक्त एवं सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा छिनतई जैसे अपराधों से भी बचा जा सके. कुछ जगहों से पूजा के नाम पर जबरन चन्दा वसूली की बाते भी सामने आती है उस पर भी रोकथाम करने एवं अवैध वधशाला एवं पशु कारोबारियों के उपर विशेष निगरानी रखते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया. सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण या आपत्तिजनक पोस्ट डालकर अथवा अफवाह फैला कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों पर विशेष निगरानी रखा जाएगा. त्योहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया गया. प्रतिनियुक्त बल को दंगा रोधी संसाधनों से लैस करते हुये सभी जगहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किया जाएगा. जुलूस मार्गों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों एवं विवादस्पद क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने को कहा है.
