Saharsha: नशे के विरुद्ध सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग समेत आधा दर्जन आरोपी शराब और कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है. सहरसा एसपी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, विक्री, भंडारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गश्ती पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली बुद्धा पब्लिक स्कूल के नजदीक रमन कुमार के घर के बाउंड्री वॉल के अंदर में शराब रखा हुआ हैं. तत्काल कार्रवाई पर शराब एवं आदमी पकड़ा जा सकता है. सूचना पर गश्ती दल मत्स्यगंधा झील के पास बुद्धा पब्लिक स्कूल के बगल में रमन कुमार घर पहुंचा तो पुलिस देखकर चार संदिग्ध भागने का प्रयास किया. भाग रहे आरोपी सहरसा थाना क्षेत्र के गोबरगढ़ा निवासी नंदकिशोर यादव और मुंगेर जिले क मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरपुर ब्लॉक वार्ड नं-15 के रहने वाले राजीव कुमार को पकड़ लिया गया.  बाउंड्री वॉल के भीतर तलाशी लेने पर 21 कार्टून में लगभग 197.280 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. जिस संबंध में सदर थाना (कांड सं0-1414/25) में मामला दर्ज किया गया है. राजीव कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है. सदर थाना सहरसा से पूर्व में शराब के मामले में में जेल जा चुका है.

गश्ती के क्रम में सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भारतीय नगर बटराहा वार्ड नं0-26/35 में शशि कुमार अपने घर पर बिक्री के लिए प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप लाया है. तत्काल कार्रवाई पर प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप के साथ आदमी पकड़ा जा सकता है. सूचना पर पुलिस की टीम शशि कुमार के घर में पहुंचा तो पांच व्यक्ति भागने लागा. भाग आरोपी में से बटराहा निवासी शशि कुमार, खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी दाढा के रहने वाले बलराम कुमार और दो विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया. कमरे में रखा तीन बोरा एवं झोला को खोलकर देखा गया तो प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप बरामद किया गया. जिस संबंध में सदर थाना (कांड सं0-1408/25) में मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed