Patna: बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल के शुरू होने के महज पंद्रह दिन के अंदर ही आवेदनों का तांता लग गया है. इसमें अबतक सभी जिलों से 378 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें सबसे अधिक 66 आवेदन करने वाला जिला सहरसा है. साथ ही 56 आवेदनों के साथ औरंगाबाद दूसरे स्थान पर है. इस पोर्टल की शुरुआत अप्रैल में विभागीय मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने किया था. विमोचन के बहुत ही कम दिन में ही विभाग ने इतने आवेदन प्राप्त कर एक उपलब्धि हासिल की है. यह पोर्टल बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने और कलाकारों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है.
पोर्टल की सुविधाएं
बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल (https://artistrregistration-bihar-gov-in) के माध्यम से राज्य के शास्त्रीय, लोक, समकालीन, दृश्य और प्रदर्शन कलाओं से जुड़े कलाकार अब आसानी से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण में कोई परेशानी ना आए इसे ध्यान में रखते हुए इसकी प्रक्रिया को बेहद सरल और सहज बनाया गया है. इसमें कलाकार अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हर पंजीकृत कलाकार को एक विशिष्ट पहचान संख्या (यूनिक आईडी) दी जाएगी, जो भविष्य में सरकारी योजनाओं, पुरस्कारों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और सांस्कृतिक आयोजनों में भागीदारी के लिए अनिवार्य होगी. इस पोर्टल से कलाकारों की न केवल सही पहचान सुनिश्चित होगी, बल्कि सरकार को यह जानने में भी सुविधा होगी कि कौन कलाकार किस क्षेत्र के हैं और उन्हें किस प्रकार का सहयोग चाहिए.
